The Secret life of pets review in hindi


The Secret life of pets review in hindi


 द सीक्रेट लाइफ ऑफ पेट्स 

तो आते है स्टोरी पर तो स्टोरी में कुछ हैसा होता कि एक डॉग जिसे बच्चे पसंद नही है और वो अपने मालकिन और मालिक के साथ खुशी से रहेता है पर एक दिन मालकिन को होता है एक प्यारा सा बच्चा उस दिन से डॉग की लाइफ चेंज हो जाती है।एक दिन जब बच्चा डॉग को गले लगता है तो उन दोनों में दोस्ती हो जाती फिर डॉग को उस बच्चे की चिंता होनी शुरू हो जाती है, वो सब एक दिन एक विलेज में  जाते है तो क्या होता है उन के साथ ये जानने के लिए द लाइफ ऑफ पेट्स मूवी ज़रूर देखे

अब बात अति है मूवी की हिंदी डबिंग की तो भाई हिंदी डबिंग बोहोत अच्छि की है, मुझे तो रैबिट के कैरेक्टर की डबिंग ज़्यादा  पसंद आई। मूवी में कॉमेडी डायलॉग बोहोत अच्छे है अगर आप देखोंगे तो आप बोर फील नही करोंगे और आप को एनिमेटेड मूवी का शोक है तो एक बार इस मूवी को ज़रूर देखे। मूवी में ज्यादा बैकग्राउंड म्यूजिक का उपयोग नही किया गया है, और IMDB ने इस मूवी को 10 मेसे 6.6 की रेटिंग दी है।

Comments