THE LION KING (2019) MOVIE REVIEW IN HINDI
फिल्म समीक्षा:: द लायन किंग
Critics Rating:2.5/5
पर्दे पर: 19 जुलाई 2019
कलाकार: शाहरुख खान
डायरेक्टर: जॉन फेवरोऊ
शैली: एनिमेशन
संगीत: हेंस जिमर
सबसे पहले आप सब पाठकों को अर्जुन "फिल्मी " का नमस्कार, आदाब, और सतश्री आकाल !
सबसे पहले आते हैं कहानी पे !
तो भैया कहानी ऐसी है कि -
मुफासा जंगल का राजा है और सभी जानवर उसको दिल से प्यार करते हैं। मुफासा की इच्छा है कि अगला राजा उसका बेटा सिम्बा बने। लेकिन सिम्बा का चाचा और मुफासा का भाई स्कार नहीं चाहता कि सिम्बा राजा बने वो खुद राजा बनने को आतुर है। वो मुफासा और सिम्बा को रास्ते से हटाना चाहता है। तभी अचानक मुफासा की मौत की खबर से जंगल मे मातम छा जाता है। सिम्बा भाग जाता है। आगे क्या होता है?
क्या मुफासा वाकई मर चुका है?
क्या सिम्बा अपने चाचा को राजा बनने देगा?.
इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको देखनी होगी ये फ़िल्म।
अब बात की जाए म्यूजिक की-
तो म्यूजिक बहुत शानदार है। साउंड इफ़ेक्ट कमाल के हैं। बैकग्राउंड में छोटी से छोटी आवाज को ध्यान में रखा गया है। फ़िल्म में कई गानें भी हैं, मगर वो उतना असरदार साबित नहिं हुए।
फिल्मांकन- इस फ़िल्म का प्लस पॉइंट है इसका फिल्मांकन और cgi ।
पर्दे पर जब आप जानवरों को देखेंगे तो आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये कम्प्यूटर द्वारा बनाये गए जानवर हैं। हर किरदार पर बारीकी से काम किया गया है। मुफासा और सिम्बा के क्लोज अप सीन को ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि उनके एक एक बाल को बारीकी से बनाया गया है जो कि एनिमेशन के क्षेत्र में सबसे मुश्किल काम माना जाता है। सभी किरदार जीवंत मालूम पड़ते हैं। सिम्बा के दोस्त जब भी पर्दे पर आते हैं तो आप हंसे बिना नहीं रह पाओगे।
क्यों देखें- जबरदस्त फिल्मांकन और शारुख समेत अन्य बॉलीवुड के किरदारों की आवाज के बेहतर इस्तेमाल के लिए।
क्यों ना देखें- कोई खास वजह नहीं। पैसा वसूल है।
अगर एनीमेशन मूवी पसंद ही नहीं तो ना देखें।
धन्यवाद !
आपका
अर्जुन "फिल्मी"
thanks
ReplyDelete