ANDROID VS IPHONE IN HINDI - एंड्रॉइड वर्सेस आई फ़ोन हिंदी में


ANDROID VS IPHONE IN HINDI - एंड्रॉइड वर्सेस आई फ़ोन हिंदी में



आज हम कमपेअर करने वाले है,दुनिया के 2 सब से बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम को,

किस वजा से एंड्रॉइड आई फ़ोन से अच्छा

1.प्राइस के मामले में तो भाई एंड्रॉइड जीत जाता है|
2.आप एंड्रॉइड फ़ोन्स में DUAL SIM और एक MICRO SD CARD भी लगा सख्ते हो पर आई फ़ोन में आप सिर्फ एक ही SIM CARD लगा सख्ते हो
3.और तीसरी बात आती है कि आप एंड्राइड में ज़्यादा कॉस्टमाईजेशन कर सख्ते हो आप एंड्रॉइड फ़ोन्स में थीम्स चेंज कर सख्ते है और आप एंड्राइड फ़ोन में अलग अलग ROM  लगा सख्ते हो ।
4.आप एंड्रॉइड फ़ोन में LOUNCHER लगा सख्ते है और आप WIDGET  भी लगा सख्ते हो।
5.आप एंड्रॉइड फ़ोन्स अपने हिसाब से खरीद सख्ते हो अगर आप को अच्छा कैमरा चाहिए तो आप गूगल पिक्सेल ले सख्ते है और आप को बड़ा स्क्रीन चाहिए तो आप अपनी मर्ज़ी से ले सख्ते है पर आई फ़ोन में आप को ये देख ने नही मिलता।
जैसा आप को एंड्रॉइड में कॉस्टमाईजेशन मिलता वैसा आप को आई फोन में नही मिलेगा

किन मामलो मे आई फ़ोन अच्छा है एंड्रॉइड से

1.आई फ़ोन अपने फ़ोन्स का HARDWARE खुद बनाती है और आई फ़ोन का sofrware आई फ़ोन की कंपनी खुद बनाती है तो hardware और software का जो ताल मेल बनता है,इससे आप को आई फ़ोन में Lag देखने को नही मिलता।
2.अब बात आती है SOFTWARE UPDATES की तो आई फ़ोन में 4-5 साल पुराना आई फ़ोन में भी आप को SOFTWARE UPDATES मिलते है।
3.आई फ़ोन ज़्यादा अच्छा EXPRIANCE देंगा एक एंड्राइड फ़ोन्स के मुकाबले में ।
4.आप को आई फ़ोन की हर accessories मिल जाती है अगर हम बात करे एंड्राइड फ़ोन की तो कोई एंड्राइड फ़ोन की चीज़ें मिलती है और कोई एंड्राइड फ़ोन्स की नही मिलती

तो ये बात है कि एक आई फोन एंड्राइड से बेटर है

Comments