निर्देशक- डायलन ब्राउन
संगीत - स्टीवन ब्राउन
निर्माता-
पैरामाउंट एनीमेशन
निकलोडियन मूवीज
इलियन एनिमेशन स्टूडियो
समीक्षक - अर्जुन "फिल्मी"
कहानी-
यह फ़िल्म आज के तकनीकी युग में बच्चों में बढ़ते एकाकीपन को दर्शाती है। फ़िल्म की मुख्य पात्र है एक छोटी लड़की जून । जून अपने एकाकीपन को मिटाने के लिए एक पार्क में जाती है। अपनी कल्पना से जून एक नए संसार में चली जाती है जिसे कहा गया- वन्डर पार्क। कहानी रोमांचक मोड़ लेते हुए आगे बढ़ती है , जून को वन्डर पार्क में कई दोस्त मिलते हैं जो कि इंसान नहीं बल्कि जानवर होते हैं। जानवरों के साथ समय बिताते हुए जून खुश रहने लगती है। अचानक कहानी में एक नया मोड़ आता है।
आगे क्या होता है जानने के लिए देखिये ये फ़िल्म।
संगीत- फ़िल्म के विषय के लिहाज से संगीत ठीक-ठाक है।
फिल्मांकन- फिल्मांकन की बात की जाए तो एनीमेशन अच्छा है । रंग बहुत चटक रखे गए हैं जो कि बच्चों को लुभाने में सक्षम हैं।
क्यों देखें - अगर आपके परिवार में छोटे बच्चे हैं और आपका दिल आज भी बच्चा है तो इस फ़िल्म को जरूर देखें। क्योंकि यह फ़िल्म बच्चों को ही ध्यान में रखकर बनाई गई है।
क्यों ना देखें- अगर आप युवा हैं और इस फ़िल्म में कुछ रोमांचक देखना चाहते हैं तो यह फ़िल्म आपको निराश ही करेगी। इसमें बड़े उम्र के दर्शकों के लिए कुछ नहीं है।
Comments
Post a Comment