Godzilla - King of the Monsters (2019) Movie review in hindi


Godzilla - King of the Monsters (2019) Movie review in hindi

फिल्म समीक्षा : गॉडजिला 2 : किंग ऑफ द मॉन्स्टर्स

निर्देशक: माइकल दोघेर्ती, 

कलाकार: वेरा फारमिगा, मिली बॉबी ब्राउन, काइल चैंडलर

समीक्षक : अर्जुन "फिल्मी"

कहानी-

कहानी वही घिसी-पिटी है। एमा एक वैज्ञानिक है जो मोनार्क नामक एक संस्था के लिए काम करती है। जिसे सरकार द्वारा इन विशालकाय प्राणियों को रोकने के उद्देश्य से बनाया गया है। अब आगे क्या होता है?
कैसे एमा उनको रोकती है। पूरी फ़िल्म इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। संवाद निराश करते हैं।
एक्टिंग भी कमजोर है। कलाकारों की अपेक्षा cgi द्वारा बने प्राणी उनसे बेहतर एक्टिंग करते प्रतीत होते हैं। 
फिल्मांकन- स्पेशल इफेक्ट्स औसत हैं। कुछ एक्शन दृश्य अच्छे बन पड़े हैं। 
संगीत- संगीत कानफोड़ू है। इतना लाऊड संगीत क्यों रखा गया? शायद कमजोर एक्टिंग और पटकथा की भरपाई के लिए जो कि समझ से परे है।

क्यों देखें- अगर आपको मॉन्स्टर्स पसन्द हैं और आप बोर हो रहे हैं और आपको अपना समय बर्बाद करना है तो ।

क्यों ना देखें- इसमें कुछ नया नहीं है, अगर कुछ नया देखना चाहते हैं तो ना देखें।

Comments