Konsa phone lena chahiye - कोनसा फ़ोन लेना चाहिए


Konsa phone lena chahiye - कोनसा फ़ोन लेना चाहिए



ये टॉपिक इस साइट पर नया है और ये पहेला पोस्ट है जो फोन पर लिखा है।तो अभी बात आती है कि फ़ोन कोनसा फ़ोन लेना चाहिए। सबसे इम्पोर्टेन्ट बात है आप की फ़ोन लेने की प्राइस, अगर आप को बजेट फ़ोन चाहिए जो 10 से 20 हज़ार तक आजाये तो इस के लिए आप को ज़्यादा रीसर्च की ज़रूरत नही पड़ेंगी। आप नीचे देख सख्ते है 10 से 20 हज़ार के फोन की लिस्ट

1.Samsung galaxy m30 (3GB & 32GB) PRICE=9990 RS

2.Redmi 6 pro (4GB & 64GB) PRICE=10999 RS

3.Realme U1 (3GB & 32 GB) PRICE=8999 RS

4.Redmi Y3 (3GB & 32GB) PRICE=9999 RS

5.Honor 9N (4GB & 64GB) PRICE=9999 RS

6.SAMSUNG GALAXY M10 (3GB & 32GB) PRICE= 7990 RS

7.OPPO F9 PRO (6GB & 128GB) PRICE= 17990 RS


8.Nokia 5.1 plus (3GB & 32GB) PRICE=9933 RS


आप को ये सब फ़ोन ऐमज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर मिल जाएंगे।
अगर आप को ऐसा फ़ोन चाहिए जो सेल्फी के लिए बेस्ट है तो आप GOOGLE PIXEL SERIES को ज़रूर देखे कैमरे के मामले में GOOGLE PIXEL PHONES बेस्ट है । बेस्ट कैमरा मतलब जैसा वो रियल लाइफ में है वैसा ही फ़ोटो खीचने वाला,नही तो कही लोगो ये समज ते है कि जिस फ़ोन में मेगा पिक्सेल ज़्यादा हो वो ज़्यादा अच्छी फ़ोटो खीचेंगा, एसा कुछ भी नही है। ज़्यादा मेगा पिक्सेल का मलतब ज़्यादा पिक्सेल वो कैप्चर करेंगा
आप गूगल पिक्सेलस फ़ोन की लिस्ट नीचे देख सख्ते है

Google pixel 3a (4GB & 64GB) PRICE= 39899 RS


GOOGLE PIXEL 3 XL (4GB & 64GB) PRICE= 56489 RS


गूगल पिक्सेल 3XL में और एक स्टॉक आता है जिस में आप को (4GB & 128GB) वो आप को 68994 रुपए में मिल जाएंगे।
अगर आप को गेमिंग फ़ोन लेना है तो आप नीचे लिस्ट देख सख्ते है।

1.HONOR PLAY (6GB & 64GB) PRICE=16999 RS


2.ASUS ROG PHONE (8GB & 512GB) PRICE=83121 RS


3.NUBIA REDMAGIC 3 (8GB & 128GB) PRICE=35999 RS


ये गेमिंग फ़ोन आप को ऐमज़ॉन व ऊबे इंडिया और 91mobile.com पर मिल जाएंगे




Comments