Computer course in hindi - #2



Powerpoint को start कैसे करें|

पॉवर पॉइंट चालू करने के दो तरीके हैं:-

1.all Program के द्वारा
2.रन कमांड के द्वारा

सबसे पहले task bar में स्थित start button पर click करें ।
इसके बाद all Program option को सिलेक्ट करें फिर Microsoft office पर click करे|
इसके बाद MS PowerPoint पर click करके open करें ।
या
Window key + R key Press करें|
ऐसा करते ही आपके सामने रन डायलॉग बॉक्स ओपन हो जायेगा अब इसमें Powerpnt टाइप कर दे और Ok बटन पर क्लिक कर दे तो भी पॉवर पॉइंट चालू हो जायेगा|

स्लाईड में टेबिल, ग्राफ तथा चार्ट को जोड़ना

स्लाईड में टेबिल को जोड़ना:- स्लाईड में डाटा को शो करने के लिये टेबिल का प्रयोग किया जाता है।
Insert menu → Table आॅप्शन पर क्लिक करने पर insert Table नाम का डायलाॅग बाक्स आता है। इसमें काॅलम एवं रो की संख्या को insert करके ok Button पर क्लिक करते है। और टेबिल का निर्माण हो जाता है। पावर पाइंट के आॅप्शन की सहायता से विभिन्न प्रकार के Effect लगा सकते है।

स्लाइड में ग्राफ या चार्ट को जोड़नाः- ग्राफ या चार्ट का प्रयोग करके डाटा को स्लाईड कि सहायता से शो किया जाता है। जिससे श्रोता डाटा को आसानी से समझ सकते है।
Insert menu → Chart आॅप्शन पर क्लिक करने पर chart and datasheet window आती है। डाटा सीट ने टेम्पलेट डाटा होता है। जिसको बदल कर उसमे अपने डाटा को इनपुट किया जाता है। जिससे चार्ट अपने आप बन जाता है। Chart पर राईट क्लिक करके चार्ट में विभिन्न प्रकार के परिवर्तन कर सकते है। जैसे चार्ट आॅप्शन चार्ट टाईप, चार्ट डाटा सीट आदि। Slide Show Menu से विभिन्न प्रकार के ऐनिमेशन लगाकर उसे सजीव रूप दे सकते है।



Comments